जुब्बल में खाई में गिरने से 200 भेड़-बकरियां मरीं

राष्ट्रीय

शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के भड़ोट गांव के समीप हाटकोटी इलाके में तंग रास्ते से गुजर रही दो सौ भेड़-बकरियां गहरी खाई में गिरने से मर गयीं। ये घटना गेस्टा गांव में बीती देर रात को हुई। भेड़ पालक इस हादसे वाले रास्ते से पांवटा साहिब के लिए सफर करते हैं। आज सुबह हादसे की सूचना मिलते ही जुब्बल से राजस्व विभाग की टीम और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डोडरा क्वार से दो दर्जन के करीब भेड़पालक करीब 1500 भेड़ बकरियां लेकर सिरमौर के पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे।

रात को भेड़पालक हाटकोटी के गेस्टा में शॉर्टकट रास्ते से गुजर रहे थे। इसी बीच जब सैंकड़ों भेड़-बकरियां पहाड़ी पर से तंग रास्ते से गुजर रही थीं, तो उनका संतुलन बिगड़ा और वो खाई में गिर कर मर गयीं । उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जुब्बल के भड़ोट गांव के समीप भेड़-बकरियों के नाले में गिरने से हुई मौत के प्रति भेड़-बकरी पालकों को तुरन्त फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए दस प्रभावित भेड़-बकरी पालकों को लगभग एक लाख रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई है।

नायब तहसीलदार ने बताया हरिन्द्र सिंह सुपुत्र त्रिलोक सिंह, जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र रत्न सिंह, राजपाल सुपुत्र प्रेमचंद, उस्ताद सुपुत्र सरणदास, नंदलाल सुपुत्र गिना सिंह, कमाल चंद सुपुत्र पिताम्बर, मणतेश सुपुत्र नेपाल सिंह, चमन सुपुत्र केलु राम, विनोद कुमार सुपुत्र हीरा सिंह तथा जगदीश सुपुत्र चन्द्र सिंह को फौरी राहत दी गई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी का ब्यौरा जुटाकर नुकसान के आंकलन के उपरांत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि नियमानुसार प्रभावितों को और अधिक सहायता व राहत राशि दी जा सके।