जलवायु सम्मेलन को संबोधित करेंगे मोदी, जॉनसन के साथ बैठक

अंतर्राष्ट्रीय

ग्लास्गो (ब्रिटेन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासम्मेलन-सीओपी26 को संबोधित करेंगे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। श्री मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के महासम्मेलन-सीओपी26 में भाग लेने के लिये ग्लास्गो पहुंच गये हैं। श्री मोदी आज जलवायु सम्मेलन को संबोधित करने से पहले श्री जॉनसन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री ग्लास्गो के स्थानीय समयानुसार आज 1000 बजे भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद वह स्थानीय समयानुसार 1345 बजे श्री जॉनसन के साथ बैठक करेंगे। भारत और ग्लास्गो के समय में साढ़े पांच घंटे का अंतर है। ग्लास्गो का समय भारत के समय से साढ़े पांच घंटे आगे है। ग्लास्गो में सीओपी26 उद्घाटन समारोह स्थानीय समयानुसार 1200 बजे होना है। इसके बाद करीब 1500 बजे श्री मोदी जलवायु सम्मेलन को संबोधित करेंगे।