बर्लिन। जर्मनी की द ग्रीन्स पार्टी ने का देश की भावी सरकार में विदेश मंत्रालय का पद अपने हिस्से में लेने की इच्छा जतायी है। जर्मन मीडिया की रिपोर्टोँ के मुताबिक द ग्रीन्स पार्टी गठबंधन वार्ता के दौरान अपनी यह मांग रखेगा। द ग्रीन्स गत अक्टूबर से सोशल डेमोक्रेट्स और फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन वार्ता की प्रक्रिया में है।
यह प्रारंभ में वित्त मंत्रालय लेने की इच्छुक थी , जिसे परंपरागत रूप से कैबिनेट में दूसरे सबसे महत्वपूर्ण विभाग के रूप में देखा जाता है। फ्रैंकफर्टर ऑलगेमाइन ज़ितुंग समाचारपत्र की रिपोर्ट के मुताबिक द ग्रीन्स ने अब वित्त मंत्री का पद पाने की उम्मीद छोड़ दी और पार्टी ने इसके बजाय विदेश मामलों के मंत्री, परिवहन, कृषि, पर्यावरण , परिवार और आर्थिक सहयोग जैसे छह वांछनीय मंत्रालयों की सूची तय की है।