नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को नेपाल के नए विदेश मंत्री डा. नारायण खडका को बधाई दी और कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। डा. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा,“डा खड़का को नेपाल के विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई। उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।”
नेपाल की राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा एक विशेष समारोह में बुधवार को डॉ नारायण खड़का को शपथ दिलाई गई। यह नियुक्ति नेपाल सरकार द्वारा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में एक नेपाली प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए की जा रही तैयारियों के मद्देनजर की गई है। डा. खडका सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य हैं।