जनजाति छात्रों को नीट कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

एजुकेशन

जयपुर। राजस्थान में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा जनजाति विद्यार्थियों को मेडिकल परीक्षा पूर्व कोचिंग के लिए आवेदन आठ अक्टूबर तक आमंत्रित किए गए हैं। जनजाति निदेशक डॉ. वृद्धि चन्द्र गर्ग ने बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनातंर्गत मेडिकल परीक्षा पूर्व कोचिंग (नीट) हेतु जनजाति उपयोजना क्षेत्र एवं गैर जनजातीय क्षेत्र की कक्षा 11 में अध्यनरत 100 छात्राओं, जिनके कक्षा दसवीं में न्यूनतम 70 प्रतिशत प्राप्तांक हो, उन्हें निशुल्क कोचिंग माण्किलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में कराई जाएगी।
योजना में चयनित छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग, आवास व भोजन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। योजना में जनजाति उपयोजना क्षेत्र की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कोचिंग हेतु इच्छुक छात्राएं अपना आवेदन टीएडी की वेबसाइट पर आठ अक्टूबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।