दोहा/काबुल। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान के कार्यवाहक उप प्रधान मंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से दोहा में मुलाकात की है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद यह दोनों पक्षों के बीच हुई पहली उच्च स्तरीय बैठक है। यह बैठक सोमवार शाम काे हुई। तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच हुई यह बैठक आपसी संबंध, राजनीति और आर्थिक मुद्दों पर आधारित रही। वांग यी आज अपने तालिबानी समकक्ष कार्यवाहक विदेश मंत्री अमिर खान मुत्ताकी से भी मिलने वाले हैं।
दोनों बीच होने वाली इस बैठक से पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेंबिन ने कहा कि दोनों के बीच की इस वार्ता से अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और इससे संबंधित मुद्दों पर गहराई से बात करने और आपसी विचार साझा करने का एक मौका मिलेगा। शिन्हुआ के मुताबिक, वांग ने अफगान प्रतिनिधिमंडल के साथ ‘पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट’ (ईटीआईएम ) का भी मुद्दा उठाया और आशा व्यक्त की कि अफगानिस्तान में तालिबान ईटीआईएम और अन्य आतंकवादी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रभावी उपायों पर काम करेगा।
वांग ने इस साल जुलाई में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा जमाने से पहले बारादर से मुलाकात की थी। उस वक्त भी चीन ने ईटीआईएम का मुद्दा उठाया था। यह मुलाकात चीन के तियानजिन में हुई थी। इस साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद से चीन ने काबुल में अपने दूतावास खोल रखे हैं।