चिली के राष्ट्रपति चुनाव में कास्ट 30 फीसदी मतों से आगे

अंतर्राष्ट्रीय

ब्यूनस आयर्स। चिली के राष्ट्रपति चुनाव में दक्षिणपंथी राजनेता जोस एंटोनियो कास्ट करीब 30 प्रतिशत मतों के साथ आगे हैं। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक मतगणना में अब तक 20 प्रतिशत वोटों की गिनती की जा चुकी है और श्री कास्ट ने करीब 30 प्रतिशत वोटों से बढ़त बना ली है।

श्री कास्ट के निकटतम प्रतिद्वंद्वी वामपंथी कांग्रेसी गेब्रियल बोरिक को करीब 24 प्रतिशत मत मिले हैं।