मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी की आने वाली फिल्म ‘ससुरा बड़ा सताबेला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक राजकुमार.आर.पाण्डेय की नई भोजपुरी फ़िल्म ‘ससुरा बड़ा सताबेला’ में प्रदीप पाण्डेय चिंटू और काजल राघवानी की मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘ससुरा बड़ा सताबेला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फ़िल्म का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गौरतलब है कि साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ससुरा बड़ा सताबेला के लेखक संतोष मिश्रा है ,जबकि संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय खुद ही है। फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू,काजल राघवानी,प्रकाश जैस, मनोज टाईगर ,संजय पाण्डेय एवं अन्य की अहम भूमिका है। फ़िल्म में स्पेशल अपीयेरेंस में अंजना सिंह नजर आयेंगी।