ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मांगा सामूहिक स्थानान्तरण

राष्ट्रीय

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के भदोही खण्ड विकास कार्यालय के ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सामूहिक रूप से स्थानान्तरण किये जाने की मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है। आज मंगलवार को यहां तीन दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी भानू प्रताप को पत्र सौंपते हुए यह मांग की है।
इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि भदोही ब्लाॅक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों का आरोप है कि भदोही ब्लाॅक प्रमुख प्रियंका सिंह के पति प्रशांत उर्फ चिट्टू सिंह ने ग्राम सभाओं में कराये जा रहे विकास कार्याें में पांच प्रतिशत कमिशन की मांग की जिसे न देने पर महिला ग्राम पंचायत अधिकारियों को एक बंद कमरे में कपड़ा उतारकर मारने की धमकी दी है।
महिला कर्मचारियों को कपड़ा उताकर मारने की धमकी के बाद ग्राम पंचायत अधिकारियों ने ब्लाॅक प्रमुख पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिवों के साथ राज्य कर्मचारी संघ भी कूद पड़ा है। इसी बात से नाराज भदोही ब्लाॅक के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सामूहिक रूप से दूसरे ब्लाॅक में स्थान्तरण की मांग की है।