चेन्नई। तमिलनाडु के नौ नवगठित जिलों में ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। जिन जिलों में मतदान कराया जा रहा है , उनमें चेंगलपट्टू, कल्लाकुरिची, कांचीपुरम, रानीपेट, तेनकासी, तिरुनेलवेली, तिरुपत्तूर, वेल्लोर और विल्लुपुरम शामिल हैं। यहां अनुमानित 34.65 लाख मतदाता अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।
राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि “इस दौरान 6,652 मतदान केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से 16,000 से अधिक पुलिस कर्मियों और लगभग 3,000 होम गार्डो की तैनाती की गई है।” मतदान शाम के छह बजे तक चलेगा। आखिर के एक घंटे पांच बजे से छह बजे तक के समय को कोविड मरीजों और वायरल से संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है।
संवेदनशील मतदान केंद्रों में चुनाव की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है और इन केंद्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है। दूसरे चरण में मतदान 62 जिला पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 626 पंचायत यूनियन के वार्ड सदस्यों, 10,329 ग्रामीण पंचायत के वार्ड सदस्यों और 1,324 ग्राम पंचायत के अध्यक्षों के लिए कराया जा रहा है। ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना 12 अक्टूबर को होगी।