गोपाल राय ने विधायकों के साथ रेड लाइट जागरुकता अभियान चलाया

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विधायकों के साथ गुरुवार को चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट पर प्रदूषण के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया। श्री राय ने विधायकों के साथ चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट का दौरा किया। रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के तहत विधायकों के साथ मिलकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बारिश होने से प्रदूषण का स्तर कम हुआ था, क्योंकि आसपास पराली जलना बंद हो गई थी। अब धूप निकलने से पराली जलने की घटनाएं बढ़ेंगी।

निश्चित रूप से पराली जलने का असर दिल्ली के ऊपर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि दिल्ली के अंदर जो प्रदूषण पैदा होता है, उस प्रदूषण को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में यह जनभागीदारी अभियान चल रहा है। इसको हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं। दिल्ली के विधायक यहां लोगों को जागरूक करने के लिए इकट्टा हुए हैं। इसके बाद अब 25 अक्टूबर को दिल्ली के पार्षद बाराखंभा रोड पर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।

हमारी कोशिश है कि दिल्ली के अंदर जो प्रदूषण है, उसको कम करने के लिए पूरी दिल्ली मिलकर काम करे। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक यहां मौजूद हैं, लेकिन दूसरी पार्टियों के विधायक नहीं आए हैं। सूचना सभी को दी गई थी। सरकार जन भागीदारी के ऊपर जोर दे रही है और एंटी डस्ट अभियान सहित अन्य मुहिम चला रही है। इसमें लोगों की हिस्सेदारी बढ़े और अपने हिस्से के प्रदूषण को सभी मिलकर कम करें। 25 अक्टूबर को काउंसलरों के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी एसडीएम और डीपीसीसी के साथ कल संयुक्त बैठक होगी। इस मुहिम को नीचे मोहल्ला स्तर तक ले जाएंगे। बैठक में कल निर्णय के आधार पर कार्य योजना बनाकर इस अभियान को दि‌ल्ली में बड़े स्तर पर चलाएंगे। उन्होंने कहा कि एंटी डस्ट अभियान के तहत 7 अक्टूबर से काम शुरू कर दिया है और प्रदूषण को लेकर भी काम कर रहे हैं। दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए जो करना पड़ेगा वह सब कुछ करेंगे। केंद्र सरकार से अपील है कि वह राज्यों से बात करके तुरंत पराली को जलाने से रोकें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो दिल्ली के लोगों की पूरी मेहनत के बावजूद पराली की वजह से प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा।