वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सूडान में सैन्य तख्तापलट की निंदा करते हुये प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह हमदोक की तत्काल रिहाई का आह्वान किया है। श्री गुटेरेस ने टि्वटर पर कहा, “मैं सूडान में जारी सैन्य तख्तापलट की निंदा करता हूं।प्रधानमंत्री हमदोक और अन्य सभी अधिकारियों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए। कड़ी मेहनत से लाये गए राजनीतिक परिवर्तन की रक्षा के लिए संवैधानिक चार्टर का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए।” गौरतलब है कि तेल उत्पादन के लिये मशहूर देश सूडान में सैन्य तख्तापलट की कार्रवाई जारी है।
एक स्थानीय टेलीविजन चैनल के हवाले से जानकारी मिली है कि सेना ने यहां के प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह हमदोक के आवास को घेर लिया है और उन्हें मजबूरन अपने घर में नजरबंद होना पड़ा। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अल-हदत टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सूडान के सैन्य बलों ने मंत्रिमंडल के चार मंत्रियों और सत्तारूढ़ संप्रभु परिषद के एक नागरिक सदस्य को भी हिरासत में ले लिया है।