जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर पर हमले की घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। श्री गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली से फोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। साथ ही पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव गृह विभाग को निर्देशित किया है कि घटना की पूरी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जांच के लिए जयपुर से पुलिस का विशेष अभियान दल (एसओजी) की टीम भरतपुर जाकर घटना की जांच करेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के भरतपुर जिले के बयाना में मंगलवार देर रात सांसद रंजीता कोली के घर पर अज्ञात बदमाशों ने तीन कारतूस समेत जान से मारने की धमकी को लेकर चिट्ठी चस्पा एवं कथित फायरिंग करने की घटना सामने आने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था बनाये रखने में असफल होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने की मांग की थी। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा अन्य भाजपा नेताओं ने घटना की निंदा करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था संभाल नहीं पाने का आरोप लगाया हैं।