मुंबई। भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाप जी’ 24 सितंबर को बिहार और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ 24 सितंबर को बिहार, गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि यह फिल्म 01 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सिनेमा हॉल में दिखाई जाएगी।
फ़िल्म बाप जी बाप और बेटे के रिश्ते की अनोखी दास्ताँ बयान करती है। इस फिल्म में बेटे की भूमिका में खेसारीलाल यादव और बाप के किरदार में मनोज टाईगर हैं। गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘बाप जी” के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं।
फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं। फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई हैं। लेखक अरबिन्द तिवारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, ऋतू सिंह, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, राजबीर, रीतू पाण्डेय, सी पी भट्ट, सम्भावना सेठ, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा आदि हैं।