नई दिल्ली। कोविड के घटते मामलों को देखते और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अलग-अलग रूट्स पर ट्रेन सेवाएं चलाने का एलान किया है। 27 जून से पश्चिम रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशन ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने भी 28 जून से पाटलिपुत्र और गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
यहाँ देखे ट्रेनों की सूची
ट्रेन संख्या- 02009/02010
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन, 28 जून से रविवार को छोड़कर हर दिन चलेगी
ट्रेन संख्या- 02933/02934
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशन ट्रेन, 28 जून से हर दिन चलेगी
ट्रेन संख्या- 09013/09044
बांद्रा टर्मिनस-भुसवाल खानदेश स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09043/09044
बांद्रा टर्मिनस-भगत कोठी स्पेशल ट्रेन, एक जुलाई से हर गुरुवार को ये ट्रेन चलेगी
ट्रेन संख्या- 09293/09294
बांद्रा टर्मिनस-महुवा स्पेशल ट्रेन, 30 जून से हर गुरुवार को चलाई जाएगी
ट्रेन संख्या- 02908/02907
हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 30 जून से हर बुधवार को चलेगी और ट्रेन संख्या 02907 दो जुलाई को हर शुक्रवार को मडगांव-हापा चलेगी।
ट्रेन संख्या- 02944/02943
इंदौर-दौंड स्पेशन ट्रेन, 28 जून से बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी, वहीं 02943 गुरुवार को छोड़कर हर दिन सेवाएं देगी
ट्रेन संख्या- 09241/09242
अंदौर-उधमपुर स्पेशन ट्रेन, पांच जुलाई से हर सोमवार को और ट्रेन संख्या 09242 सात जुलाई से हर बुधवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09260/09259
भावनगर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी और ट्रेन संख्या 09259 एक जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09262/09261
पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशन ट्रेन, एक जुलाई से हर गुरुवार को और ट्रेन संख्या 09261 चार जुलाई से हर रविवार को चलाई जाएगी
ट्रेन संख्या- 09263/09264
पोरबंदर-दिल्ली सराय स्पेशल, 29 जून से हर मंगलवार और शनिवार को और 09264 एक जुलाई से हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09301/09302
डॉ. अंबेडकरनगर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन, हर रविवार को चलेगी और 09302 29 जून से हर मंगलवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09307/09308
इंदौर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन, एक जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09325/09326
इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार और शुक्रवार और ट्रेन संख्या 09326 एक जुलाई से गुरुवार और रविवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09332/09331
इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन, 29 जून से हर मंगलवार और 09331, दो जुलाई से हर शुक्रवार को चलेगी
ट्रेन संख्या- 09337/09338
इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन, 27 जून से हर रविवार को और 09338 28 जून से हर सोमवार को चलेगी