टोक्यो। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने कहा है कि उनका देश नये प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के नेतृत्व में क्षेत्रीय मुद्दे को सुलझाने के लिए रूस के साथ बातचीत जारी रखेगा। श्री मोतेगी ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“ संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान मुझे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर मिला।
हमने क्षेत्रीय मुद्दों को सुलझाने और द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।” उन्होंने कहा,“ हमने द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से बातचीत जारी रखने पर सहमति जतायी है। हम रूस के साथ बातचीत जारी रखने का इरादा रखते हैं, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय मुद्दे को हल करना है।”