कोरोना को काबू करने की लगातार हो रही है सेंपलिंग: नरोत्तम

मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के सुधरते हालातों के बीच आज राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस पर पूरी तरह से काबू रखने के लिए लगातार सेंपल लिए जा रहे हैं। श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह काबू में रखने के लिए लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं। कल कोरोना के 63,819 टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर मात्र 0.02 फीसदी बची है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस हैं। वर्तमान में कुल 125 एक्टिव केस हैं।