कोताही पर तीन राशन दुकानों का पंजीयन हुआ निलंबित

मध्यप्रदेश

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जोरा अनुभाग की तीन उचित मूल्य की दुकान को उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरण में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार ग्राम जलालपुर, विसनोरी और कैमरा की शासकीय उचित की दुकानों की शिकायतें मिली थीं कि यहां डीलर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरण होने वाला खाद्यान उपभोक्ताओं को प्रदाय नहीं करने, अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन नही किये जाने व राशन का कम वितरण किया है।

जौरा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी विनोद सिंह ने जांच के बाद उक्त तीनों दुकानों को कल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उधर जिला आपूर्ति नियंत्रित अधिकारी बीएस तोमर ने दीपावली त्यौहार को मद्देनजर जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि की पूरे माह दुकानें खोलें, अन्न उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन समस्त 484 दुकानों पर अनिवार्य रूप से किये जाएं।