कैदी के फरार होने के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

मध्यप्रदेश

शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना से एक कैदी के फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने कैदी बब्बू बंसल के फरार होने के मामले में उपनिरीक्षक गोविन्द प्रजापति और प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह को कल देर शाम निलंबित कर दिया है।

सूत्रों ने बताया कि बब्बू को 10 नवंबर को ब्लैकमेंलिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी 11 नवंबर को हथकड़ी खोलकर फरार हो गया, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।