तिरुवनंतपुरम। केरल में मंगलवार रात एक्सप्रेस ट्रेन में महिला मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में रेलवे पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति के साथ मालाबार एक्सप्रेस में तिरुवनंतपुरम से वर्काला जा रही थी। महिला से दुर्व्यवहार करने पर जब उसके पति और एक रेलवे कर्मचारी ने युवकों को रोका तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि उन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।