बठिंडा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित ‘जोजो टैक्स‘ की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता जयजीत सिंह जौहल ने आज बठिंडा की अदालत में मानहानि का केस दायर किया। श्री केजरीवाल नेे पिछले सप्ताह बठिंडा में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार आते ही वह ‘जोजो टैक्स‘ खत्म करवा देंगे।
उनका इशारा वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नज़दीकी रिश्तेदार श्री जौहल की तरफ था। श्री जौहल ने उसी दिन ट्वीट कर कह दिया था कि वह मानहानि का मामला दाखिल करेंगे। आज उन्होंने अपने वकील के जरिये मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस दायर किया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि श्री केजरीवाल ने उनकी राजनीतिक छवि को बदनाम करने के लिए बेतुकी बयानबाजी की है।
बाद में उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि श्री केजरीवाल को झूठे आरोपों की राजनीति करने की आदत है और इससे पहले वह बिक्रम सिंह मजीठिया और अरुण जेटली पर लगाये गये आरोप लगा चुके हैं और फिर माफी भी मांग चुके हैं। श्री जौहल ने दावा किया कि लेकिन वह श्री केजरीवाल को माफी नहीं देंगे।