किशिदा ने बिडेन से की पहली बातचीत

अंतर्राष्ट्रीय

टोक्यो। जापान के नये प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ फोन पर पहली बातचीत की।क्योडो समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक श्री किशिदा और श्री बिडेन ने जापानी-अमेरिका गठबंधन को मजबूत करने और एक स्वतंत्र हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी।
श्री किशिदा ने कहा कि जापान कोविड-19 , जलवायु परिवर्तन के साथ ही परमाणु अप्रसार संबंधी वैश्विक मुद्दों पर काम जारी रखना चाहता है। श्री बिडेन ने भी जापान के पक्ष में अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया। दोनों पक्षों ने द्वपिक्षीय मुद्दो को सुलझाने और परस्पर सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया।