काबुल अस्पताल, आईएस के हमले में मारा गया कमांडर मुखलिस

अंतर्राष्ट्रीय

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित सैन्य अस्पताल में हुए आतंकवादी हमले में तालिबानी कमांडरों में से एक हमदुल्ला मुखलिस की मौत हो गयी है। एक सूत्र ने बुधवार को स्पूतनिक को यह जानकारी दी। मंगलवार को देश के सबसे बड़े सैनिक अस्पताल सरदार मोहम्मद दाऊद खान राष्ट्रीय सैन्य अस्पताल में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा किए गए ‘फिदायीन’ हमले में लगभग 25 लोग मारे गये हैं और 50 अन्य घायल हुए हैं। सूत्र ने बताया कि काबुल कोर का कमांडर हमदुल्ला (मुखलिस) आईएस के हमले में मारा गया है।

तालिबान ने हालांकि मुखलिस की मौत से इनकार किया है। अगस्त में तालिबान द्वारा काबुल में सत्ता जमाये जाने के मामले में मुखलिस की अहम भूमिका रही है। अफगानिस्तान पर नियंत्रण की होड़ में शामिल आईएस पाकिस्तान की सीमा से लगे नांगरहार क्षेत्र में वर्षों से काम कर रहा है और जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता की कमान संभाली है, तब से देश भर में हमलों में वृद्धि हुई है।