कश्मीर में बंद की गयी मोबाइल इंटरनेट की सेवा

न्यूज़

श्रीनगर, कश्मीर घाटी में सोमवार को पांचवें दिन भी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सहित सभी सेल्युलर कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रही। अधिकारियों ने दो दिन बाद यहां शुक्रवार रात सभी टीएसपी वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड को बहाल कर दिया था।

श्रीनगर के बाहरी इलाके हैदरपोरा स्थित आवास पर अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद बुधवार रात से एहतियातन बीएसएनएल के अलावा सभी कंपनियों की इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद कर दी गयी थी।
घाटी में शुक्रवार रात सभी टीएसपी की वॉयस कॉल और ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गईं। घाटी में हालांकि बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड बिना किसी रोक-टोक के काम कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण स्थिति को देखते हुए शुक्रवार रात सभी टीएसपी की मोबाइल सेवा (वॉयस कॉल) और ब्रॉडबैंड सेवायें बहाल कर दी गयीं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा (वॉयस कॉल) और ब्रॉडबैंड सेवाएं कभी बंद नहीं हुईं। उन्होंने कहा कि हालांकि एहतियातन मोबाइल फोन पर इंटरनेट बंद किया गया है।