दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में करंट की चपेट में आने से एक महिला और उसके पुत्र की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कुआकोंडा थाना क्षेत्र में नकुलनार हितावरण निवासी सुंदर देवी (85) और उसके बेटे उमाशंकर (45) की बिजली के तार की चपेट में कल आने मौत गई।
मां को करंट की चपेट में आने पर तड़पता देखकर बेटा उमाशंकर मां को बचाने पहुंचा, तभी वह भी चपेट में आ गया। तभी बड़ा बेटा लक्ष्मी शंकर दोनों को उठाने गया तो उसे भी करंट का झटका लगा। पुलिस ने मां और बेटे के शव को पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को स्वजनों को सौंप दिया।