कमलनाथ अपनी पार्टी को ही संभाल नहीं पा रहे है: डॉ नरोत्तम

राजनीती

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 15 वर्ष का हिसाब मांगते है, लेकिन अपनी पार्टी को ही नही संभाल पा रहे हैं। श्री मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कमलनाथ जी भाजपा से 15 साल का हिसाब मांगते हैं लेकिन अपनी पार्टी को ही नही संभाल पा रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि अब तक 27 विधायक कांग्रेस छोड़ चुके हैं। यही हाल रहा तो 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का भूगोल ही बिगड़ जाएगा।