भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘वर्ल्ड चैम्पियनशिप’ प्रतियोगिता के निशानेबाजी में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को स्वर्ण पदक अर्जित करने पर हार्दिक बधाई दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के स्टार निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2021 में 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन मेन में जूनियन विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। श्री चौहान ने स्वर्ण पदक अर्जित करने पर श्री तोमर को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को आप पर गर्व है।