वाशिंगटन। अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की संचार निदेशक एशली एटियेन दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा देंगी। यह जानरकारी सीएनएन न्यूज चैनल ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दी है। सीएनएन ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि सुश्री एटियेन श्रीमती हैरिस की टीम की एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जिन्होंने बिडेन प्रशासन के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया है, लेकिन वह दिसंबर में अपने पद से इस्तीफा दे देंगी।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती हैरिस तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन में विवाद के बीच यह रिपोर्ट आई है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने हालांकि रविवार को श्रीमती हैरिस और श्री बिडेन के बीच मतभेद की खबरों को निराधार बताया था और कहा था कि श्रीमती हैरिस एक महत्वपूर्ण साथी और साहसी नेता हैं।