एमएआरडी ने की ठाकरे के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त की

राष्ट्रीय

मुम्बई। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के उनकी मांगों पर आश्वासन देने के बाद अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर दिया। श्री ठाकरे ने कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों के योगदान पर और उनके छात्रावासों के बेहतर रखरखाव के लिए विशेष प्रोत्साहन का आश्वासन दिया है।
एमएआरडी अध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर ढोबले पाटिल ने यूनीवार्ता को बताया कि मुख्यमंत्री ठाकरे और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक सफल और सकारात्मक रही। श्री ठाकरे वित्त और चिकित्सा शिक्षा विभाग को डॉक्टरों की मांग को एक महीने के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। एमएआरडी ने कहा, “हमारी मांग पूरी की जाएंगी, इसीलिए हमने आज सुबह से हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है।”
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि डॉक्टरों को महामारी काल में उनकी भागीदारी के लिए अकादमी छूट के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में 01 अक्टूबर से 4000 से भी ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। एमआरडी ने अकादमी फीस सहित छूट देने और हास्टल की स्थिति बेहतर कराने के साथ-साथ ही बीएमसी अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों का वेतन से टीडीएस नहीं काटे जाने की भी मांग की है।