एनएचआरसी ने डीजी जेल, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने यहां के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसा की बढ़ती घटनाओं को लेकर महानिदेशक(जेल) और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। एनएचआरसी ने तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हिंसा की बढ़ती घटनाओं के संबंध में मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 सितम्बर को तिहाड़ जेल के एक कैदी ने दूसरे कैदी की बुरी तरह पिटाई की। कैदी के साथ हाथापाई के दौरान एक हेड मैट्रॉन भी घायल हो गया था।रिपोर्ट में कहा गया है कि सितम्बर महीने में जेल के भीतर हुई झड़पों में करीब 30 कैदी घायल हुए हैं।