एटा में काली नदी में चार डूबे, तीन लापता

उत्तर प्रदेश

एटा। उत्तर प्रदेश में एटा जिले के मिरहची क्षेत्र में काली नदी में स्नान के दौरान एक परिवार के चार लोग नदी में डूब गये जिनमे से एक को बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा का रहने वाला एक परिवार मिरहची क्षेत्र के अतिरंजी खेड़ा में स्थित हुसैन पीर की मजार में चादर चढ़ाने आया था। चादर चढ़ाने के बाद परिवार का एक 10 साल का बच्चा फैजान पास स्थित काली नदी में नहाने उतरा।

उसका पैर फिसल जाने से वो नदी में डूबने लगा। फैजान को बचाने के लिए उसके पिता यूनुस ने नदी में छलांग लगा दी और वो भी डूबने लगा। दोनो को बचाने लिए यूनुस के भतीजे अमन और एक अन्य ने नदी में छलांग लगा दी जिसे लोगो ने बचा लिया मगर फैजान,अमन और युनूस नदी में डूब गए। गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी है।