उ0कोरिया मिसाइल प्रक्षेपण से अंतरर्राष्ट्रीय समुदाय को खतरा: जापान

अंतर्राष्ट्रीय

टोक्यो। जापान के रक्षा मंत्री नोबुओ किशी ने कहा है कि उत्तर कोरिया का लगातार मिसाइल प्रक्षेपण करना जापान समेत अंतरर्राष्ट्रीय समुदाय के लिये गंभीर खतरा है। एनएचके टीवी चैनल की तरफ से प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में श्री किशी ने कहा, ”मई 2019 से उत्तर कोरिया अक्सर मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है। उत्तर कोरिया का इस तरह से लगातार मिसाइलों का परीक्षण करना जापान सहित पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा है।”