उपचुनाव में भाजपा की हार शर्मनाक: भवानी सिंह राजावत

टॉप -न्यूज़ राजनीती

कोटा। राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों का कहना है कि वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव में श्रीमती राजे की उपेक्षा करने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। श्रीमती राजे के समर्थकों का नेतृत्व कर रहे पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि दोनों सीटों के उपचुनाव में भाजपा की हार शर्मनाक है।

क्योंकि जिस प्रदेश में कभी श्रीमती राजे के नेतृत्व में पार्टी को डेढ़ सौ से भी अधिक और 120 सीटों पर विजय मिल चुकी है, वहां वल्लभनगर में भाजपा प्रत्याशी न केवल चौथे नंबर पर रहा बल्कि अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया जबकि भाजपा के गढ़ माने जाने वाले धरियावद में पार्टी के प्रत्याशी को न केवल हार का सामना करना पड़ा बल्कि वह तीसरे स्थान पर रहा। श्री राजावत ने कहा कि प्रदेश में जब तक भाजपा के नेतृत्व की कमान श्रीमती राजे को नहीं सौंपी जाती, स्थिति सुधरने वाली नहीं है। अब तक की गई उनकी उपेक्षा पार्टी को भारी पड़ रही है।