भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा संसदीय और तीन विधानसभा उपचुनावों रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के लिए सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस का प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। भाजपा की ओर से स्टार प्रचारक के रूप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा लगातार चुनावी दौरे कर जनसभाएं ले रहे हैं। अब वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल की भी चुनावी सभाएं होने लगी हैं। आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य भाजपा नेता भी चुनावी सभाएं लेंगे।
हालाकि राज्य सरकार के मंत्री, दर्जनों वरिष्ठ पदाधिकारी और हजारों समर्पित कार्यकर्ताओं ने मैदान में पहले से ही मोर्चा संभाला हुआ है। प्रदेश उपचुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं राज्य सरकार के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह भोपाल में ही अपनी टीम के साथ दिन भर की गतिविधियों पर नजर रखकर नेताओं के चुनावी दौरे और अन्य कार्यक्रम तय कर रहे हैं। प्रदेश संगठन भी पूरी तरह से चौकस नजर आ रहा है और इस बार वह पिछले दिनों दमोह विधानसभा उपचुनाव में पराजय से सबक लेते हुए कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहता है।
भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री औसतन तीन चार सभाएं प्रतिदिन कर रहे हैं। इसके अलावा वे ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में जनसंपर्क से भी नहीं चूक रहे हैं। श्री चौहान ने कल पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के दिगौड़ा और बछोड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद देर शाम तक गरारकीखिरक गांव में जनसंपर्क किया। ग्रामीणों ने यहां पर उनका पुष्प वर्षा और दीप प्रज्जवलित कर स्वागत किया। उन्होंने रात्रिविश्राम भी वहीं पर किया और आज सुबह फिर जनसंपर्क के बाद वे भोपाल लौटे हैं।
श्री चौहान यहां दिन में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत लगभग 77 लाख किसानों के खातों में 1570 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खंडवा संसदीय क्षेत्र में रवाना हो जाएंगे। इस दौरान वे जावर, धूलकोट, देड़तलाई, बुरहानपुर में चुनावी सभाएं लेंगे। वे रात्रिविश्राम बुरहानपुर में करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया रविवार को खंडवा संसदीय क्षेत्र में तीन सभाएं संबोधित करेंगे। श्री विजयवर्गीय ने खंडवा के खकनार में कल चुनावी सभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कल ही सतना जिले के रैगांव विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में चुनावी सभाएं लीं।