ई-मतदान प्रणाली पर हुए 900 से अधिक साइबर हमले: रूस

अंतर्राष्ट्रीय

युज्नो सखालिंस्क। रूस ने कहा है कि उसकी संसद के निचले सदन ड्यूमा के चुनाव के दौरान रिमोट इलेक्ट्रॉनिक मतदान प्रणाली को बाधित करने के उद्देश्य से 900 से अधिक साइबर हमले दर्ज किये गये। रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकाेलाई पत्रुशेव ने रूस के सुदूर पूर्वी संघीय जिले में राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक बैठक में कहा, “इस साल 17-19 सितंबर के चुनावों के दौरान रिमोट इलेक्ट्रॉनिक मतदान प्रणाली के कामकाज को बाधित करने और दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर डालने के उद्देश्य से 900 से अधिक जटिल कंप्यूटर हमलों का पता चला था।” उन्होंने बताया कि रक्षा उद्योग से जुड़े उद्यमों सहित सुदूर पूर्वी सूचना संसाधनों पर साइबर हमलों की संख्या पिछले एक साल में दोगुनी हो गयी है।