(Agency) तेहरान! ईरान के राष्ट्रपति चुनावों में इब्राहीम रईसी ने जीत हासिल कर ली है. 62 फीसदी वोटों के साथ जीत दर्ज करने के बाद रईसी देश के 13वें राष्ट्रपति बन गए हैं.
चुनाव नतीजे आने से कुछ देर पहले (90 फीसदी वोटों की गिनती के बाद) उन्होंने अपनी जीत के नागरिकों का धन्यवाद किया और कहा कि वो सभी के भरोसे पर खरा उतरेंगे.
रईसी ने मौजूदा राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाक़ात की जिसके बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए. रईसी ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की बेहतरी के लिए काम करने का हरसंभव कोशिश करेगी.
रईसी इसी साल अगस्त महीने की शुरूआत में पद की शपथ लेंगे. माना जा रहा रहा है कि देश की घरेलू राजनीति और विदेशी मामलों में उनका काफी प्रभाव रहेगा.