इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने के बाद, 30 हजार लोगों ने किया बुक, सिंगल चार्ज में देता है 236 किलो मीटर की रेंज, मिली बड़ी सफलता

व्यापार

भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बीते 15 अगस्त को एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हुई है जिसका नाम है सिंपल वन इस स्कूटर को लॉन्च किया है बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी।

कंपनी का दावा है कि बिना कोई प्रचार या मार्केटिंग किए इस स्कूटर को 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। 15 अगस्त को लॉन्च हुए इस सिंपल एनर्जी स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है। जिसको 1947 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है।
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सिंपल एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।

सिंपल एनर्जी के संस्थापक और सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा कि सिंपल वन के लॉन्च के दिन से ही जो प्यार हमें मिल रहा है उसको लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने इस प्रॉडक्ट में भरोसा जताते हुए एक घरेलू कंपनी को अपना स्पोर्ट दिया।

इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 4.8 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को सिंपल लूप चार्जर के जरिए महज 60 सेकेंड में इतना चार्ज किया जा सकता है कि वो 2.5 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
सिंपल वन में आपको मिलेगा 4.5 kWh पावर आउटपुट और 72 एनएम का पीक टॉर्क। इस स्कूटर की की रेंज को लेकर कंपन का दावा है कि ये एक बार फुल चार्ज करने पर 236 किलोमीटर की रेंज देता है।

जिसमें आपको मिलेगी 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। जिसके साथ ये सिंपल वन महज 3.6 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड और महज 2.95 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीट प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेता है।

सिंपल एनर्जी ने अपने सिंपल वन स्कूटर को फिलहाल देश में दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब सहित कुल 13 राज्यों में लॉन्च किया गया है। लेकिन कंपनी जल्द ही इसको देश के तमाम प्रमुख शहरों में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।