यरुशलम। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की विशेषज्ञ परिषद ने पांच से 11 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने की सिफारिश की है। बयान में कहा गया, ”विशेषज्ञ परिषद के सदस्यों ने भारी बहुमत से कोरोना संक्रमण के खिलाफ इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की सिफारिश की है। इजरायल में कोरोना महामारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर टीकाकरण की शुरुआत पिछले साल 20 दिसंबर से हुई।
यहां के नागरिकों को फाइजर वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। देश में 10 जनवरी को वैक्सीन का दूसरा डोज दिए जाने का सिलसिला शुरू हुआ और एक अगस्त से तीसरा डोज देने का क्रम शुरू हुआ। इजरायल में 12-15 साल के किशोरों में टीकाकरण की शुरुआत जून से हो चुकी है।