आर्यन मामले का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय

रामपुर। मुंबई हाईकोर्ट से आर्यन खान की ज़मानत मंज़ूर होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। आरटीआई कार्यकर्ता दानिश खान ने पिछली 16 अक्टूबर को आयोग के समक्ष याचिका दाखिल की थी जिसमें कहा गया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन के मामले को मनोरंजन का खेल बनाया जो कि विधि विरुद्ध है। दानिश ने बताया कि आयोग ने उनके प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए आर्यन खान को असंवैधानिक तौर पर गिरफ्तार करने की याचिका को पंजीकृत किया है जिसकी सूचना उन्हे गुरूवार देर रात मिली है।