बठिंडा/चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दावा किया कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो हर व्यापारी की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी होगी। वह बठिंडा में व्यापारियों से बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब को अपराधियों, गुंडों, भ्रष्टाचारियों और इंस्पेक्टरी राज से मुक्त कर दिया जाएगा।
श्री केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि पंजाब ने कांग्रेस, अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी को पंजाब में सरकार बनाने के बहुत मौके दिए हैं लेकिन अब एक मौका आप को भी देकर देखें। चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर तंज कसते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी की नकल करना आसान है लेकिन अमल करना मुश्किल है, क्योंकि मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं कर रहे हैं, उन पर अमल नहीं करते।
इस मौके पर आप पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने कहा कि देश में काबिज सरकारें व्यापारियों, आढ़तियों और उद्योगपतियों को चोर समझती हैं। जबकि यही लोग सबसे अधिक कर (टैक्स) की अदायगी करते हैं।उन्होंने दावा किया कि श्री केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में टैक्स घटाए, इंस्पेक्टरी राज खत्म किया और फैक्ट्रियों के लिए बिजली-पानी समेत अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति की। इस कारण आज दिल्ली में उद्योग, व्यापार और अन्य कारोबार तरक्की कर रहे हैं।