आज 67 वर्ष की हुयी अनुराधा पौडवाल

मनोरंजन

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी पार्श्वगायिका अनुराध पौडवाल आज 67 वर्ष की हो गयी। अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्तूबर 1954 को हुआ। बचपन से ही उनका रुझान संगीत की ओर था और वह गायिका बनने का सपना देखा करती थी। अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया। आरंभिक दिनों में उन्हें हालांकि काफी संघर्ष करना पड़ा। अनुराधा पौडवाल ने वर्ष 1973 में प्रदर्शित फिल्म ‘अभिमान’ से अपने सिने कैरियर की शुरूआत की।

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में उन्हें मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के निर्देशन में एक संस्कृत का श्लोक गाने का अवसर मिला, जिससे अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुये। वर्ष 1974 में अनुराधा पौडवाल को मराठी फिल्म यशोदा में भी पार्श्वगायन करने का अवसर मिला। वर्ष 1976 में प्रदर्शित फिल्म कालीचरण में अनुराधा पौडवाल आवाज में गाया गीत एक बटा दो दो बटा चार उन दिनों बच्चों में काफी लोकप्रिय हुआ था। इस बीच अनुराधा ने आपबीती, उधार का सिंदूर, आदमी सड़क का, मैने जीना सीख लिया जाने मन और दूरियां जैसी बी और सी ग्रेड वाली फिल्मों में पार्श्वगायन किया, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें कोई खास फायदा नहीं पहुंचा।

करीब सात वर्ष तक मायानगरी मुंबई में संघर्ष करने के बाद 1980 में जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्री अभिनीत फिल्म हीरो में लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के संगीत निर्देशन में तू मेरा जानू है, तू मेरा दिलवर है की सफलता के बाद अनुराधा पौडवाल बतौर गायिका फिल्म इंडस्ट्री में कुछ हद तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयी। वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म उत्सव बतौर गायिका अनुराधा पौडवाल के कैरियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुयी। शशि कपूर के बैनर तले बनी इस फिल्म में अनुराधा पौडवाल को लक्ष्मीकांत-प्यारे लाल के संगीत निर्देशन में मेरे मन बजा मृदंग गीत गाने का अवसर मिला जिसके लिये वह सर्वश्रेष्ठ गायिका के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गयी।