गुवाहाटी। असम सरकार ने रास महोत्सव और छठ पूजा के लिए कोविड-19 को देखते हुए दिशा-निर्देश लागू किये हैं। दिशा-निर्देश के तहत रास समितियों को रास उत्सव (2021) का आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। रास महोत्सव के सफल एवं सुरक्षित उत्सव के लिए रास समितियों को सहयोग देने की अनुमति देने से पहले सरकार द्वारा जारी कोविड-19 नियमों पर व्यापक रूप से चर्चा के लिए बैठक होगी। इस बैठक में जिला प्रशासन, सभी रास समिति और आयोजक शामिल होंगे।
दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस पर्व महोत्सव में उपस्थित लोगों के लिए दो सीटों के बीच में शारीरिक दूरी बनाए रखी जाएगी साथ ही एक तरफ आने वाले और दूसरी तरफ जाने वाले लोगों के लिए दो मुख्यद्वार की व्यवस्था की जाएगी। पूजा स्थलों में प्रवेश की अनुमित बगैर थर्मल स्क्रीनिंग और बगैर मास्क के नहीं की होगी। पूजा स्थलों, घाटों और नदी तटों और सभी उत्सवों स्थानों व मार्गों को स्वच्छ रखने के लिए निगरानी रखी जाएगी। सरकार ने पूजा समितियों को समारोह स्थानों पर निगरानी रखने के लिए स्वयंसेवकों को तैनात करने के निर्देश दिए और उनकी तैनाती से पहले प्रशिक्षित किए जाने के भी निर्देश दिए।
इन दिशा-निर्देशों के तहत एक समय में प्रत्येक परिवार के केवल पांच सदस्यों को ही पूजा करने की अनुमति मिली है।