दोहा। तालिबान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र से अफगानिस्तान की सीट अपने नये इस्लामी अमीरात को सदस्य देश के रूप में देने का आह्वान किया। तालिबान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में दूत के रूप में नियुक्त सुहैल शाहीन ने एक बयान में कहा, “अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात (आईईए) अफगानों का एकमात्र और वास्तविक प्रतिनिधि है।
जमीनी हकीकीत से यह साबित भी हो गया है। अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधित्व करना हमारा अधिकार है। मैं संयुक्त राष्ट्र से करीब चार करोड़ अफगानों को संयुक्त राष्ट्र में उनके प्रतिनिधित्व से वंचित नहीं करने का आह्वान करता हूं।” शाहीन ने उम्मीद जतायी है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय संगठन में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सीट मिलने पर तालिबान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग से अफगान लोगों को मानवीय सहायता आसानी से मुहैया कराने में सक्षम होगा। बयान में कहा गया है, “ सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। प्रत्येक अफगान को मानवीय सहायता की सुविधा देना हर किसी की जिम्मेदारी है। हमारे दरवाजे सहयोग के लिए खुले हैं और हम इस संबंध में किसी भी अंतरराष्ट्रीय संगठन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”