नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री शाह ने बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड के दौरे पर रवाना होने से पहले गुरुवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “पुलिस बल साहस, संयम व परिश्रम की पराकाष्ठा का अप्रतिम उदाहरण है। पुलिस स्मृति दिवस पर देश की सार्वभौमिकता की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूँ। हर पुलिसकर्मी का त्याग व समर्पण हमें राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है।”
इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यहां स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जाकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस मौके पर वीरता और उल्लेखनीय सेवा के लिए उत्कृष्ट पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में श्री शाह को भी हिस्सा लेना था लेकिन बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड के दौरे के चलते वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। पुलिस स्मृति दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सेना से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया था।