shop photo

अब सभी जोनों में शर्तों के साथ होगी शराब की बिक्री

राष्ट्रीय

कोरोना आपदा की वजह से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन का तीसरा चरण अब 17 मई को खत्म होगा। लॉकडाउन में तीसरे चरण में शराब और पान मसालों की बि​क्री को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।

गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन्स में बदलाव करते हुए इस बार लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर लगी रोक हटा है। हालांकि शराब की दुकानों को लॉकडाउन के दौरान कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि शराब बिक्री की छूट ग्रीन, ऑरेंज और रेड तीनों ही जोन में मिलेगी। इस छूट में सबसे ज्यादा जरूरी है कि दुकान में एक समय पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होने चाहिए। इसी के साथ इन सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा।

shop photo

हालांकि सरकार की ओर से ये पहले ही साफ कर दिया गया है कि कंटनमेंट जोन में शराब की बिक्री पर रोक जारी रहेगी। ​कंटेनमेंट जोन उन इलाकों को कहते हैं जिन्हें कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया है। मंत्रालय की ओर से शराब की बिक्री सिर्फ एकल दुकानों पर ही की जा सकेगी। साथ ही शराब की बिक्री मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स में नहीं की जा सकेगी।

इसी के साथ ​इस बार के लॉकडाउन में पान मसालों की बिक्री पर भी लगी रोक को हटा लिया गया है। यहां पर भी 6 फीट की दूरी का पालन करना होगा और सड़क पर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसी के साथ दुकानदारों को सुनिश्चित करना होगा कि पांच से ज्यादा लोग दुकान पर न खड़े हों। सरकार ने साफ तौर पर यह भी कहा है कि सार्वजनिक जगहों पर पान-मसाला और शराब का सेवन नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *