अफगान में अमल में लाया जाएगा जहीर शाह का संविधान

अंतर्राष्ट्रीय

काबुल। अफगानिस्तान के विधि मंत्री अब्दुल हाकिम शारी ने कहा है कि अफगानिस्तान की मौजूदा तालिबान सरकार देश के अंतिम शासक मोहम्मद जहीर शाह के समय के संविधान को अमल में लाएगी लेकिन उसके शरीया कानूनों को लागू नहीं किया जाएगा। जहीर शाह ने 1933 से 1973 तक देश पर शासन किया था।
विधि मंत्रालय के अनुसार शारी ने यह घोषणा चीनी राजदूत के साथ बैठक के दौरान की है। अंतरिम अफगान सरकार के संस्कृति और सूचना उपमंत्री जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पिछले हफ्ते बताया था कि तालिबान वर्ष 2022 में एक नए संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए एक आयोग बनाने की योजना बना रहा है।