अफगान को कम मात्रा में बिजली की अपूर्ति कर रहा: तजाकिस्तान

अंतर्राष्ट्रीय

दुशांबे। तजाकिस्तान ने कहा कि वह अफगानिस्तान को कम मात्रा में बिजली की आपूर्ति जारी रखे हुए है। बरकी तोजिक ऊर्जा के प्रवक्ता नोजिरजोन योडगोरी ने यह जानकारी दी है। इससे पहले सोमवार को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अफगान स्टेट एनर्जी कॉरपोरेशन दा अफगानिस्तान ब्रेशना शेरकट (डीएबीएस) के पूर्व प्रमुख दाउद नूरजई के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान राजधानी काबुल में सर्दियों में बिजली की आपूर्ति में कटौती की सकती है।
श्री योडगोरी ने बताया कि तजाकिस्तान अफगानिस्तान को कम मात्रा में 180 मेगावाट प्रति दिन बिजली की आपूर्ति जारी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि देश डीएबीएस के साथ 2020 के आखिर में हुए समझौते के तहत सभी दायित्वों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी समझौते का पालन जारी रखेेगी। उन्होंने कहा,“यह एक निजी कंपनी है, जो भुगतान हमें वास्तव में प्रत्येक महीने आखिर में मिलता है। उन्होंने हमें अगस्त में आपूर्ति के लिए पूरा भुगतान किया है।”