मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार अपनी आने वाली फिल्म अर्धनारी के लिये बेहद उत्साहित हैं। चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड इन असोसियेशन विथ रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘अर्धनारी’ में यश कुमार की मुख्य भूमिका है। फिल्म ‘अर्धनारी’ की शूटिंग शुरू हो गयी है।
फ़िल्म के निर्माता रामा प्रसाद ने बताया कि हमारी फ़िल्म ‘अर्धनारी’ किन्नर समाज के जीवन से जुड़ी हुई है, जिसमे केंद्रीय भूमिका में यश कुमार,निधि झा है। उम्मीद है यह फ़िल्म समाज को आईना दिखाने का काम करेगी। यश कुमार ने कहा, “मेरे लिए बेहद खुशी की बात हैं कि हमेशा की तरह इस बार भी एक अलग और बेहतरीन विषय पर आधारित फिल्म कर रहा हूँ, जिसमे मैं बिल्कुल अलग किरदार में नजर आऊँगा, जो मेरे आज तक के किरदारों में अलग है।”