अजित पवार की 1,000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

टॉप -न्यूज़

पुणे। आयकर विभाग ने मंगलवार को आकस्मिक घटनाक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़ी करीब 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की। आयकर अधिकारियों के मुताबिक श्री अजित पवार की जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है उनमें एक चीनी फैक्ट्री, दक्षिण दिल्ली में एक आवासीय संपत्ति, मुंबई के बहुत पॉश इलाके में स्थित एक कार्यालय, गोवा में एक रिसॉर्ट और महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जमीन शामिल है।

मुंबई में जिस कार्यालय को कुर्क किया गया है , वह अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का है। आयकर अधिकारियों ने कुछ महीने पहले उपमुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले कुछ उद्योगपतियों के घरों पर छापेमारी की थी। उन्होंने श्री अजीत पवार की दो बहनों के घरों पर भी छापेमारी की थी। पिछले महीने ही आयकर विभाग की टीमों ने चीनी कारखानों सहित व्यवसायों पर छापा मारा था और कोल्हापुर और पुणे में पवार की बहनों के घरों के साथ-साथ मुंबई में पार्थ के कार्यालय की तलाशी ली थी।