अच्छी खबर : जल्द ही बच्चों के लिए आ सकती है कोरोना वैक्सीन, ट्रायल दूसरे और तीसरे चरण का जारी है

हेल्थ

देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के बीच एक अच्छी खबर है। जल्द ही बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सकती है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डायरेक्टर प्रिया अब्राहम ने बताया है कि अगले महीने से बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।

नई दिल्ली
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की डायरेक्टर प्रिया अब्राहम ने कहा है कि बच्चों के लिए कोविड-19 टीका सितंबर से उपलब्ध हो सकता है और दो साल से 18 साल तक के बच्चों को टीके की खुराक दिए जाने का ‘ट्रायल’ जारी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के ओटीटी मंच ‘इंडिया साइंस’ को दिए इंटरव्यू में अब्राहम ने कहा कि दो साल से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए दूसरे और तीसरे चरण का ‘क्लिनिकल ट्रायल’ चल रहा है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जल्द ही बच्चों को वैक्सीन की कवच मिलने की उम्मीद बढ़ी है। सबकुछ ठीक रहा तो देश में अगले महीने से बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद स्कूल खुलने में भी जोखिम बहुत कम हो जाएगा।